छत्तीसगढ़देश-विदेश

ममता लाओ बंगाल बचाओ : रिजवी

पश्चिम बंगाल सहित पांचो राज्यों के ओपिनियन पोल प्रायोजित : रिजवी
रायपुर।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने आसन्न पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तामिलनाडु एवं पुंडूचेरी के चुनाव पूर्व अंतिम ओपिनियन पोल को कपोल कल्पित करार देते हुए कहा है कि सभी पांचो राज्यों में आऊट सोर्स पार्टी भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है तथा सभी राज्यों में भाजपा की शर्मनाक पराजय तय है। रहा सवाल बंगाल का तो वहां गरीबों की मसीहा एवं जन-जन की नेता ममतामयी ममता दीदी का विजयी परचम ही पुनः लहराने जा रहा है। ममता बैनर्जी लोगों के दिलों में राज करती है। ममता को हराने का सपना देखने वाली भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। भाजपा के पुरूष प्रचारक जो ज्यादातर हिन्दी भाषी है उनका हिन्दी में भाषण बांगला भाषी जनता के कुछ पल्ले नहीं पड़ रहा है तथा भाजपा बंगाल की जनता की नजरों में आऊट सोर्सिंग पार्टी है जो पराजित होने के बाद बंगाल की धरती पर दिखलाई नहीं देगी। टी.एम.सी. स्थानीय पार्टी है तथा भाजपा बंगाल के लिए बाहरी पार्टी है। 
रिजवी ने बंगाल से बाहर रहने वाले और ममता दीदी को पसंद करने वाले देशवासियों से निवेदन किया है कि जो जहां है वह वहां से अपने रिश्तेदारों, मित्रों तथा धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले ममता दीदी को पुनः बंगाल की बागडोर सौपने की इच्छा के तहत बंगाल के मतदाताओं को फोन के माध्यम से अपना वोट ममता दीदी की टी.एम.सी. पार्टी को ही जिताने का आग्रह करें। यह प्रयास ममता दीदी को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। एम.आई.एम. के ओवैसी तथा पीरजादा अब्बासी को वोट देकर अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को ही लाभ पहुंचेगा। इसलिए ममता जिताओ, बंगाल बचाओ का स्लोगन बंगाल की जागरूक जनता को मतदान करते समय याद रखना होगा।     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker