
पटना। बिहार की सियासत में सामाजिक और जातिगत समीकरणों का ध्यान रखना हर राजनीतिक दल के लिए जरूरी हो जाता है। मंगलवार को हुए नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में भी इसकी एक झलक देखने को मिली। सरकार गठन के 84 दिन बाद हुए इस पहले मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के नौ और जद यू के आठ चेहरों को शामिल किया गया। भाजपा और जद यू दोनों ने सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा। दोनों दलों से एक-एक मुस्लिम नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मंगलवार को कुल 17 नए मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें दो मुसलमान, चार राजपूत, दो ब्राह्मण, दो कुशवाहा, तीन अति पिछड़ा, दो दलित, एक कुर्मी और एक कायस्थ शामिल रहे।