खेल
मुसीबत में टीम इंडिया गंवाए चार विकेट
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की जंग शुरू हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। इस समय भारतीय टीम की पहली पारी जारी है। इससे पहले कप्तान जो रूट के रिकॉर्ड दोहरे शतक के बाद डोमिनिक सिब्ली और बेन स्टोक्स की फिफ्टी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रनों का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने तीन-तीन जबकि ईशांत शर्मा और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिए।