मोटेरा के स्टेडियम में एक लाख 10 हज़ार दर्शक देख सकते हैं मैच
![](http://i0.wp.com/dynamicexpress.news/wp-content/uploads/2021/02/motera.jpg?resize=459%2C306&ssl=1)
नई दिल्ली। फरवरी 1983 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की नींव अहमदाबाद से कुछ किलोमीटर दूर स्थित मोटेरा गाँव में रखी थी। इसके ठीक नौ महीने बाद नवंबर, 1983 में इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया।
इस स्टेडियम की ख़ास बात यह है कि इसमें सबसे ज़्यादा एक लाख 10 हज़ार दर्शक मैच देख सकते हैं. मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में यहां ज़्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। अब बात यहां क्रिकेट मैच के दौरान बनने वाले रिकॉड्र्स की. भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावसकर ने इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन पूरे किए थे. इससे पहले उन्होंने इसी मैदान पर एक और कारनामा दिखाया था, वो भी यहां खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में.
38 साल पहले महज़ नौ महीने के अंदर स्टेडियम को तैयार करना एक तरह से अविश्वसनीय उपलब्धि जैसा ही था। दरअसल, मोटेरा स्टेडियम का इतने कम समय में बनना एक रिकॉर्ड जैसा ही है. इसके बाद से यहां रिकॉर्ड बनते रहे. 1983 मे जब ये स्टेडियम बना तब शायद ही लोगों ने कल्पना की होगी कि यहाँ इतने रिकॉर्ड बनेंगे। क्रिकेट के रिकॉर्ड पर बात शुरू करें उससे पहले यह जानना दिलचस्प है कि इस स्टेडियम में 24 फरवरी, 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़े इवेंट में शामिल हुए थे।