नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि जल्दी ही वैक्सीनेशन के दायरे में और लोगों को लाया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन को तेज करने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अभी 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही 1 अप्रैल से टीका लगाने का फैसला लिया गया है, लेकिन जल्दी ही यह आयु सीमा हटेगी और इस दायरे में और लोगों को लाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगेगा। इससे पहले 1 मार्च से सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 साल के लोगों को टीका लगाने का अभियान शुरू किया था।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Related Articles
Check Also
Close