रनों का पीछा करने के मामले में उस्ताद हैं विराट कोहली
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए 14 मार्च का दिन काफी यादगार रहा, क्योंकि इस दिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए। विराट इस मैच के दौरान कप्तान के तौर पर सबसे तेज 12 हजार रन और टी-20 क्रिकेट में तीन हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने। इसके अलावा उन्होंने टी-20 क्रिकेट की अपनी 26वीं फिफ्टी भी जड़ी, जोकि इस फॉर्मेट में सबसे अधिक है। खास बात यह है कि अब विराट के नाम टी-20 फॉर्मेट में घरेलू और विदेशी सरजमीं पर कम से कम 10-10 फिफ्टी जडऩे का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
अक्सर क्रिकेटर अपने घरेलू मैदानों पर ज्यादा रन और शतक बरसाते हैं। लेकिन यहां मामला एकदम उलटा है। विराट ने भारत से ज्यादा विदेशी मैदानों पर टी-20 क्रिकेट में फिफ्टी जड़ी हैं। उनके नाम भारतीय मैदानों पर 10 और विदेशी मैदानों पर 16 पचासा दर्ज हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रनों का पीछा करने के मामले में उस्ताद विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी में में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। इंग्लिश बल्लेबाज उनका तोड़ नहीं निकाल पाए, जिससे वे आखिर तक नॉटआउट रहे।