जरा हटके
राशन कार्ड में हुआ गजब का खेल, पत्नी बनी बहन और बेटा बना भाई
कानपुर। राशन कार्ड ने गजब कर डाला। संतोष सिंह ने परिवार का राशन कार्ड बनवाया तो उनकी पत्नी को उनकी बहन बना दिया और बेटे को भाई। इतना ही नहीं, संतोष की मां ही बदल गई। संतोष सिंह जन्नतुन के पुत्र बन गए। संशोधन कराने को चक्कर लगाए तो दूसरी मुसीबत आ गई। इस बार राशन कार्ड ने संतोष को गायब कर दिया।
संतोष की पत्नी को किसी और की ही पत्नी बना दिया और दो अजनबियों को उनकी संतान। चकराए संतोष ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। उधर, अफसर कह रहे हैं कि सॉफ्टवेयर की गलती है।
होमगार्ड संतोष सिंह ने राशन पाने और कार्ड सुधरवानी के लिए 10 महीने में कोई चौखट नहीं छोड़ी। वह डीएम, राशन कार्यालय और सांसद सत्यदेव पचौरी तक गुहार लगा चुका है। सभी ने आश्वासन दिया फिर भी उसका राशन कार्ड ठीक नहीं किया गया।