खेल
रूट-स्टोक्स के बीच शतकीय साझेदारी
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रूट ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। वो धीरे-धीरे दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। बेन स्टोक्स उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। उनके अलावा ओपनर डोमिनिक सिब्ली ने भी 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत की तरफ से अब तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 जबकि आर अश्विन ने एक विकेट झटका है।