लव रंजन संग काम कर मैं बहुत खुश हूं : श्रद्धा कपूर
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर के फैन्स काफी खुश और एक्साइटेड हैं। दोनों ही जल्द ही निर्देशक लव रंजन की फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में दोनों ने दिल्ली-एनसीआर में फिल्म की शूटिंग खत्म की है और मुंबई वापस लौटे हैं। हालांकि, लव रंजन ने फिल्म के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की है।
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में रणबीर कपूर संग फिल्म में पहली बार काम करने का अनुभव शेयर किया। श्रद्धा ने बातचीत में कहा, लव रंजन संग काम कर मैं बहुत खुश हूं। मैं उनके काम की हमेशा से ही सराहना करती आई हूं। ऑडियंस के साथ जो उनका कनेक्शन है, वह काबिले-तारीफ रहा है। वह एक शानदार निर्देशक हैं।
रणबीर कपूर संग काम करने को लेकर श्रद्धा कपूर ने कहा कि रणबीर संग जिसने भी काम किया है, उसने उनकी तारीफ की है, मैं भी रणबीर संग काम करने को लेकर एक्साइटेड थी। जो भी मैंने रणबीर के बारे में सुना वह सब सच निकला और वह सच में एक शानदार को-स्टार हैं। एक साल बाद शूटिंग पर वापस लौटना मेरे लिए अच्छा एक्सपीरियंस रहा।
मालूम हो कि श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्म ‘नागिन’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन निखिल द्विवेदी कर रहे हैं। जल्द ही इसकी शूटिंग होगी।