छत्तीसगढ़

वन मंत्री अकबर ने कवर्धा नगर पालिका को दी करोड़ों की सौगात

रायपुर। वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने राज्य शासन के नगरीय निकाय विभाग द्वारा 14वें वित्त आयोग अंतर्गत कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न वार्डों के समुचित विकास के लिए लगभग 89 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित आरसी नाली निर्माण, हाफ राउण्ड नाली निर्माण का लोकपर्ण किया। इसी तरह उन्होंने वार्ड क्रमांक-8 के समुचित विकास के लिए आरसी नाला निर्माण के लिए एक करोड़ 22 लाख रूपए से स्वीकृत कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कवर्धा नगर पालिका द्वारा 19 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित गौठान निर्माण कार्य का लोकापर्ण भी किया। गौठान लोकार्पण के बाद मंत्री श्री अकबर ने पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा एवं सभापति एवं पार्षदों के साथ गौठान का अवलोकन किया। उन्होंने गौ माता की पूजा-अर्चना भी की। कबीरधाम जिले के नगरीय निकायों में पहला कवर्धा नगर पालिका है जहां पर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी विकास कार्य योजना अंतर्गत इस कार्य का निर्माण किया गया। गौठान में पशुओं के लिए शेड निर्माण कार्य, गेट निर्माण कार्य, चैनलिंक फैसिंग कार्य, कोटना निर्माण कार्य, हाफ राउन्डिग नाली एवं समतली करण कार्य किया गया है। श्री अकबर ने लोकार्पण कार्यक्रम में स्वच्छता मिशन के प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री होरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया, श्री मोहित महेश्वरी, श्री नरेन्द्र देवांगन,श्री अशोक सिंह, श्री भीखम कोसले, श्री सुनील साहू, श्रीमती सुषमा सिन्हा, श्री संतोष यादव, श्री संजय लांझी, श्रीमती अरूधति मरकाम, श्रीमती भारती सतनामी, एलडरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री जाकिर चौहान, श्री कन्नु सोनी, श्री देवराज पाली, श्री कौशल कौशिक श्री सुधीर केशरवानी, श्री विकास केशरी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपुत, श्री दीपक ठाकुर, श्री राजेश माखीजानी, श्री प्रशांत परिहार सहित जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के पाषर्दगण, पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker