छत्तीसगढ़
शहीदों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

रायपुर। शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के अवसर पर तिरंगा वंदन मंच द्वारा शहीद भगत सिंह चौक, शंकर नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंच के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे अमरजीत छाबड़ा और विनोद पांडे ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। अंत में दो मिनट का मौन रखा गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम् वीर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान आदि नारों के बीच शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर तिरंगा वंदन मंच के संयोजक मुकेश शाह, विजय भट्टाचार्य, संजय नायक, राजीव जैन, हितेश दीवान, प्रकाश दीवान, कविता गोस्वामी, रचना सिंह, मधु साहू, प्रकाश पुजारा, सुखबीर सिंघोत्रा, अमरजीत छाबड़ा, विनोद पांडे, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।