मनोरंजन

शादी के चलते ऋचा चड्ढा ने मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म में बाल कटवाने से किया था इनकार

मैडम चीफ मिनिस्टर मूवी को लेकर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि इस फिल्म में उनके बाल कटे हुए दिख रहे हैं, लेकिन असल में उन्होंने इसके लिए हेयर कट नहीं कराया था। ट्विटर पर मूवी में अपने कैरेक्टर के लिए विग इस्तेमाल करने की कहानी शेयर करते हुए ऋचा चड्डा ने यह बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग विग पहने हुए अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैंने फिल्म में विग क्यों नहीं पहनी इसे लेकर एक मजेदार किस्सा है। डायरेक्टर चाहते थे कि मैं इस फिल्म के लिए हेयर कट करवा लूं, जो मेरे कैरेक्टर को सूट करता हो। लेकिन यह उस समय की बात है, जब हमारी शादी की तारीख फिक्स हो गई थी।’

एक अन्य ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘मुझे लगा कि अप्रैल  2020 तक मेरा मशरूम कट होगा यदि मैंने रोल के लिए हेयर कट करवाया। मैं बचपन से ही मशरूम कट से नफरत करती थी। इसके बाद डायरेक्टर मे मुझे विग पहनने की सलाह दी। इनमें से ही कुछ विग मैंने ट्राई की थीं।’ ऋचा चड्डा और अली फजल लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और बीते साल की शुरुआत में उनकी शादी की चर्चाएं थीं। हालांकि कोरोना वायरस के संकट के चलते उन्होंने यह फैसला टाल दिया था। अब दोनों ने इस साल शादी की बात कही है। अली फजल मिर्जापुर वेब सीरीज के चलते काफी लोकप्रिय हुए हैं। वहीं ऋचा चड्ढा के खाते में भी मसान समेत कई अच्छी फिल्में रही हैं।

मैडम चीफ मिनिस्टर मूवी की बात करें तो इस फिल्म में ऋचा चड्ढा ने एक युवा महिला नेता का रोल प्ले किया है, जो जातिवाद और लिंगभेद के खिलाफ संघर्ष करती है। इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और शुभ्रज्योति भारत भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद बीएसपी से जुड़े लोगों ने यह कहते हुए फिल्म का विरोध किया था कि यह मायावती के जीवन पर आधारित है। हालांकि फिल्म निर्माताओं ने इसके किसी के भी जीवन पर आधारित होने की बात से इनकार किया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker