संसद में विपक्ष के हर हमले का जवाब देने को तैयार सरकार!
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस दौरान विपक्षियों ने कृषि कानूनों, चीन के आक्रामक रवैये और रिपब्लिक टीवी चीफ अर्नब गोस्वामी के व्हाट्सऐप चैट लीक होने के मामलों पर सरकार को पूरी तरह घेरने की तैयारी कर ली है। हालांकि, सरकार भी सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष के हर हमले का जवाब देने की तैयारी में जुटी हुई है। इसी क्रम में बुधवार को बीजेपी के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक की और बजट सत्र में सरकार की रणनीति पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि संसद के हर सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि विपक्ष सितंबर महीने में केंद्र के लाए तीनों कृषि बिलों की वजह से जारी किसान आंदोलन का मुद्दा उठाएगा।
नाम न बताने की शर्त पर बीजेपी नेता ने बताया, ‘कांग्रेस लगातार किसानों को यह कहकर भ्रमित कर रही है कि कृषि कानूनों से उद्योगपतियों को फायदा होगा लेकिन सच यह है कि जब वह सत्ता में थी तब उसने खुद एपीएमसी ऐक्ट को रद्द करने का वादा किया था।Ó बुधवार को हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, रवि शंकर प्रसाद, प्रह्लाद जोशी और थवर चंद गहलोत भी शामिल थे।
कांग्रेस ने यह कहा था कि वह अर्नब गोस्वामी के लीक हुए चैट का मुद्दा संसद के बजट सत्र में उठाएगी। कांग्रेस ने कहा कि था देश की सेना और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक करना राष्ट्र विरोधी कृत्य और राष्ट्रद्रोह है और वह इस मुद्दे को संसद के आगामी सत्र में उठाएगी।