छत्तीसगढ़

समाज के विकास के लिए शिक्षा जरुरी : कृषि मंत्री चौबे


बेमेतरा। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जिला मुख्यालय बेमेतरा के सिंघौरी वार्ड मे आयोजित जिला स्तरीय मां परमेश्वरी महोत्सव मे शामिल होते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। जिला देवांगन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. राज्य हथकरघा विकास संघ के अध्यक्ष श्री मोतीलाल देवांगन ने की। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, बंशी पटेल, अध्यक्ष जिला देवांगन समाज महेन्द्र देवांगन, सचिव डिकेश देवांगन, जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग खिलेश देवांगन, सहित अन्य गणमान्य नागरिक सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि देवांगन समाज एक जागरुक समाज है, समाज के विकास के लिए शिक्ष-दीक्षा पर हमे और अधिक ध्यान देना होगा। समाज के गौरव मोती भईया आपके बीच उपस्थित हैं, वे आपके समाज के पुरोधा हैं। विधानसभा मे भी उनके साथ रहकर लोगों की सेवा की है। मोती भईया को लक्ष्य बनाकर चलें समाजिक उत्थान का काम करने का श्रेय है तो मोती देवांगन से सीख लेने की जरुरत है। प्रदेश सरकार बुनकर व्यवसाय से जुड़े लोगों के विकास के लिए काम कर रही है। बुनकरों को बाजार उपलब्ध कराने छ.ग. हथकरघा विकास संघ प्रयत्नशील है। प्रदेश मे 60 हजार बुनकर परिवार जुड़े हुए है। प्रदेश सरकार ग्रामोद्योग के उत्पादन को बाजार उपलब्ध कराने की प्रयास कर रही है। कृषिमंत्री ने मां परमेश्वरी जयंती के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। समाज द्वारा सामाजिक भवन की मांग रखे जाने पर कृषि मंत्री श्री चौबे ने इस बाबत् उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
छ.ग. राज्य हथकरघा विकास संघ के अध्यक्ष श्री मोतीलाल देवांगन ने कहा कि हमारा समाज सदियों से छ.ग. मे निवासरत है। राष्ट्रपिता बापू ने स्वदेश निर्मित वस्त्र को बढ़ावा देने चरखा आंदोलन चलाया था और विदेशी वस्त्रों का बहिस्कार किया था। आजादी के बाद मशीनीकृत होने से परम्परागत हाथकरघा वस्त्रों की मांग घटने लगी। देवांगन समाज को आगे बढऩे के लिए पढ़ाई-लिखाई पर और अधिक ध्यान दिए जाने की जरुरत है। आबादी के हिसाब से देवांगन समाज अधिक विकसित नही है। हमें बालिका शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा।
विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि यह समाज एकजुट, पढ़ा-लिखा समाज है, स्वावलंबी एवं संगठित समाज है। उन्होने बताया कि उनके नगरपालिका अध्यक्ष कार्यकाल मे समाज के लिए जमीन आवंटित की गई थी। अहाता के लिए पांच लाख रुपये नगरपालिका बेमेतरा मे आ गये है शीघ्र ही काम शुरु होगा। विधायक ने परमेश्वरी महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। स्वागात भाषण महेन्द्र देवांगन ने दिया कार्यक्रम का संचालन बी.एल.देवांगन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker