खानपान

सर्दियों के मौसम में गले की खराश को दूर करने के लिए अपनाएं ये पांच घरेलू उपाय!

Remedies For Cure Sore Throat: सर्दियों में कुछ भी ठंडा खाने की वजह से भी गला खराब हो जाता है. लेकिन कभी-कभी ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि व्यक्ति को बोलने और कुछ भी खाने-पीने में दिक्कत होने लगती है. लेकिन गले की खराश को घरेलू उपायों से ठीक किया जा सकता है.

Remedies For Cure Sore Throat: सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी और गला खराब होना आम समस्या है. सर्दियों में कुछ भी ठंडा खाने की वजह से भी गला खराब हो जाता है. लेकिन कभी-कभी ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि व्यक्ति को बोलने और कुछ भी खाने-पीने में दिक्कत होने लगती है. आपको बता दें कि जब भी हमारा गला खराब होता है, तो हम में से कई लोग एंटीबायोटिक लेकर उसे ठीक करने की कोशिश करते. लेकिन इसको घर पर ही ठीक किया जा सकता है. क्योंकि गला, खट्टा खाने, ठंडा पानी पीने, बाज़ार का दूषित खाना खाने की वज़ह से खराब होता है.

खराब गले के मामले में ज्यादातर संक्रमण वायरल होते हैं और इनमें एंटीबायोटिक की ज़रूरत नहीं होती. कई बार बैक्टीरिया की वज़ह से गला खराब होता है, जैसे कि स्ट्रेप्टोकोक्स. स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया से होनेवाला स्ट्रेप थ्रोट ज्यादा खतरनाक होता है. स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया इंफेक्शन से तेज बुखार भी आ सकता है. वायरल थ्रोट इंफेकशन की तुलना में स्ट्रेप थ्रोट इंफेक्शन ज्यादा मुसीबत में डालता है. स्ट्रेप थ्रोट का इलाज नहीं करने पर रूमेटिक बुखार होने का भी खतरा हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको खराब गले को ठीक करने वाले घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं.

गले की खराश को दूर करने में मददगार हैं ये उपायः

1. तुलसी काढ़ाः

गले की खराश और खराब गले को ठीक करने का काम करती है तुलसी. तुलसी को आयुर्वेद में बहुत ही गुणकारी बताया गया है. तुलसी के काढ़े को पीने से गले की खराश को दूर किया जा सकता है. काढ़ा बनाने के लिए एक कप पानी में 4 से 5 काली मिर्च और तुलसी की 5-6 पत्तियों को उबालना है. और फिर इस पानी को छानकर सेवन करना है. इससे गले की खराश को कम करने में मदद मिल सकती है.

2us2452

गले की खराश और खराब गले को ठीक करने का काम करती है तुलसी. 

2. हल्दी चायः

हल्दी स्वास्थ्य गुणों का खजाना है. हल्दी को सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व पाए जाते हैं. हल्दी इंन्फलिमेशन कम करने से लेकर सूजन और गले की खराश को भी कम करने में मददगार मानी जाती है. 

3. मुलेठीः

मुलेठी को आयुर्वेद में बहुत गुणकारी माना जाता है. गले की समस्याओं को ठीक करने के लिए मुलेठी को सबसे अच्छा उपाय माना जाता है. खराब गले को ठीक करने के लिए 1 चम्मच मुलेठी पाउडर शहद के साथ रोजाना लेने के बाद थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से गरारे करने से खराब गले से राहत पाई जा सकती है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker