जरा हटके

सिर पर बाल उगाने के लिए अनुपम खेर ने अंडे से लेकर ऊंट के पेशाब जैसे किए कई प्रयास

मुंबई। अन्नू कपूर को बॉलीवुड का हरफनमौला कलाकार कहा जाता है। अन्नू कपूर न सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं बल्कि एक बेहतरीन वक्ता भी हैं। अन्नू कपूर के पास सिनेमाई दुनिया की ऐसी अनेकों किस्से कहानियां हैं, जिनको सुनकर हर सिनेप्रेमी खो जाता है। अन्नू के किस्सों को सुनकर कभी हैरानी होती है तो कभी हंसी नहीं रुकती है। ऐसे में आपको बताते हैं अनुपर खेर से जुड़ा एक किस्सा जो अन्नू कपूर ने साझा किया था।
अनुपम खेर भारतीय सिनेमा और थियेटर के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने दिल्ली के मशहूर राष्ट्रीय नाट्य संस्थान (एनएसडी) से पढ़ाई की है। पद्म भूषण से नवाजे गए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पांच सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अनुपम खेर के लिए अभिनेता बनना काफी मुश्किल था, जिसकी वजह थी उनका गंजापन।
दरअसल अनुपम खेर के कम उम्र में ही सिर के बाल कम हो गए थे। ऐसे में उन्होंने इसके लिए कई उपचार किए। अन्नू कपूर बताते हैं कि बालों को उगाने के प्रयास के लिए अनुपम खेर ने दही और अंडे से लेकर प्याज के जूस तक का इस्तेमाल किया। वहीं एक शख्स के कहने पर अनुपम खेर ने काफी वक्त तक सिर पर ऊंट के पेशाब की मालिश भी की। लेकिन बात कुछ बनी नहीं, जिसके बाद अनुपम खेर ने ठान ली कि वो इसके लिए अब कोई प्रयास नहीं करेंगे।
अन्नू कपूर कहते हैं कि बालों की कमी के चलते ही करियर की शुरुआती फिल्म ‘सारांशÓ में 28 साल के अनुपम खेर को 65 साल के बीवी प्रधान का किरदार निभाना पड़ा। फिल्म में अनुपम ने एक पिता की भूमिका निभाई थी जो न्यूयॉर्क में रह रहे अपने बेटे के असामयिक निधन के बारे में सुनता है और भारत के कस्टम्स ऑफिस से उसकी राख वापस पाने के लिए काफी संघर्ष करता है। फिल्म में अपने दमदार अभिनय से अनुपम खेर ने सभी का दिल जीत लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker