सिलघट के ग्रामीणों ने सराहा जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी
धमतरी|कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी मंे कुरूद विकासखण्ड के ग्राम सिलघट में आज छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। हाट-बाजार मंे लगे इस सूचना शिविर में पहुंचकर ग्रामीण उत्साहित नजर आए। साथ ही वहां निःशुल्क वितरित किए जा रहे विभिन्न तरह के पुस्तक, ब्रोशर और पाम्पलेट को देखकर उसे उपयोगी बताए।
साप्ताहिक बाजार में लगे शिविर का अवलोकन करने के बाद जनपद सदस्य श्री पुरूषोत्तम सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की मौजूदा सरकार बेहतर कार्य कर रही है। उप सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी यादव ने बताया कि गांव में ही शासन की योजना को जानने का मौका मिला। साथ ही जनमन, संबल, उन्नति का हर्ष जैसी रुचिकर पाठ्य सामग्री निःशुल्क मिलने से बहुत सी नई-नई जानकारी मिल रही है। इस मौके पर पंच श्री पोषण सोनकर, किरण निषाद, संतोष सिन्हा, मुनिराम साहू, दौलत देवांगन, खिलावन सिन्हा, धरमिन निषाद और खिलेश्वरी सिन्हा ने प्रदर्शनी सह शिविर को उपयुक्त और सरकार के क्रियाकलाप तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की नवीन जानकारियों के लिए कारगर बताया। इसके अलावा श्री छन्नुलाल साहू, रामिन सोनकर, बली सिन्हा, अनुज निषाद और दूजराम सिन्हा सहित अनेक ग्रामीणों ने शिविर का लाभ लेकर निःशुल्क पाठ्य सामग्री, पैम्फलेट व ब्रोशर प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है।