सीम पिचों पर टीमें कम स्कोर पर ढेर हो जाती हैं तब विवाद क्यों नहीं होता : नाथन लॉयन

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नियमित सदस्य नाथन लॉयन ने कहा है कि दुनिया भर में जब सीम पिचों पर टीमें कम स्कोर पर ढेर हो जाती हैं तब विवाद क्यों नहीं होता? लॉयन ने कहा, ‘हम पूरे वल्र्ड में सीम पिचों पर खेलते हैं और 47, 60 जैसे स्कोर पर ऑलआउट हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में पिच को लेकर किसी ने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन जैसे ही पिच स्पिनरों की मददगार मिलती है तो पूरे विश्व में लोगों को दिक्कत होने लगती है और वह रोने लगते हैं।’ भारत इस समय अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। टीम इंडिया ने पहले मैच में हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों मैचों में जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। खास बात यह है कि भारत ने दोनों मैच स्पिनरों की मददगार पिच पर जीते। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही समाप्त होने के बाद अहमदाबाद के मोटेरा की पिच की लगातार आलोचना हो रही हैं। हालांकि भारतीय खिलाड़ी इस मामले पर लगातार कह रहे हैं कि पिच में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। पिच को लेकर टीम इंडिया के खिलाडिय़ों की बातों पर सहमति जताने वालों में अब ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन का नाम जुड़ गया है।