सुशांत के लिए छोड़ दी थी ‘बाजीराव मस्तानी’ : अंकिता लोखंडे
मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लगभग 9 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी भी उनके चाहने वाले इस शॉकिंग खबर को भूला नहीं पाए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी फैमिली को छोड़कर किसी को सबसे ज्यादा कष्ट हुआ तो, वो उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे। भले ही अंकिता सुशांत का ब्रेकअप हो गया लेकिन वह आज भी एक्टर को याद कर भावुक हो जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह के साथ गुजारे हुए अपने हसीन पलों को और सुशांत द्वारा कही गई कुछ बातों को याद किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने भी खुलासा किया है वह सुशांत से शादी करने की वजह से कुछ बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था।
खास बातचीज के दौरान अंकिता लोखंडे ने बताया वह शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘गोलियों की रासलील’ को सिर्फ सुशांत की लिए छोड़ दी थी। क्योंकि वह चाहती थीं कि सबसे पहले सुशांत का कुछ अच्छा हो जाए।
अंकिता ने कहा, ‘मैंने बहुत सी चीजों को छोड़ दिया। मैंने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर छोड़ दी। मुझे याद है कि फराह मैम ने जब मुझे फिल्म ऑफर की थी तब एक काम की वजह मैं शाहरुख सर से मकाउ में मिली थी। उस मुलाकात में के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि वो मुझे बेस्ट डेब्यू देने की कोशिश करेंगे। लेकिन अंदर ही अंदर मैं चाहती थी कि भगवान मेरा ना हो। लड़की कैसी होती है ना, वो हमेशा कोशिश करती है कि नहीं यार, मेरे पार्टनर का अच्छा हो।’
अंकिता आगे कहती हैं कि कुछ ऐसा फिर मेरे साथ हुआ जब संजय लीला भंसाली सर ने मुझे बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला: राम लीला के लिए ऑफर दिया था। अंकिता कहती हैं, ‘ मुझे याद है संजय सर ने मुझे बुलाया और कहा, ‘कर ले बाजीराव वर्ना याद रख पछताएगी तू।Ó लेकिन मैंने कहा, ‘नहीं सर, मुझे शादी करनी है। मुझे अब भी ये याद है और उनके पास फिर कहने को कुछ नहीं था।’ अंकिता के अनुसार, भंसाली उनकी ताऱीफ कर रहे थे, जो उनके सबसे बड़ी थी। अंकिता ने कहा कि वो पर्सनल लाइफ और काम के बीच संतुलन बनाने के महत्व को समझती हैं।
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को फेमस शो ‘पवित्र रिश्ताÓ से एक अलग पहचान मिली थी। दोनों इस शो में ‘मानव’ और ‘अर्चना’ के लीड रोल में थे। सुशांत के साथ उनकी केमिस्ट्री न केवल एक हिट-ऑन स्क्रीन थी, बल्कि उनकी रियल लाइफ की लव लाइफ को भी उनके फैंस काफी पसंद करते थे। 7 साल लंबे प्यार के रिश्ते के बावजूद सुशांत और अंकिता एक दूसरे के नहीं हो सके और दोनों का रिश्ता टूट गया।
अंकिता लोखंडे की डेब्यू फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज के वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने अदाकारा को बेहद प्यारे अंदाज में बधाई दी थी। इस फिल्म के बाद बागी 3 में नजर आईं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ अभिनय किया।