स्वरा भास्कर ने आई लव यू कहकर दिया कंगना के तंज का जवाब
नई दिल्ली। कंगना रनौत हाल-फिलहाल में अपने ट्वीट्स और सोशल मीडिया पर हो रही बातचीत को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटन्र्स की सह-कलाकार स्वरा भास्कर पर तंज कसते हुए एक ट्वीट के रिप्लाई में उनको लेकर टिप्पणी की है। दरअसल ट्विटर पर एक फैन की ओर से इन दोनों ही एक्ट्रेसेस का एक फोटो कोलाज पोस्ट करके कंगना को ‘क्लासÓ और स्वरा को ‘क्रैसÓ कहा गया। तस्वीरों में एक्ट्रेसेस को सफेद ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी और एक नेकलेस पहने हुए देखा जा सकता है।
इसके ट्वीट में कंगना ने स्वरा को टैग करते हुए लिखा, ये सब क्या कह रहे हैं! ऐसी है क्या स्वरा? जब फैन्स उनके इस जवाब पर आश्चर्य जताया तो कि ये सब क्या हो रहा है, तो उन्होंने एक कमेंट करके लिखा, हां, एक बोरिंग दिन थोड़ा तो स्वरा जी को छेड़ा जाए।
स्वरा ने इस मजाक को अपने स्ट्राइड की तरह लिया और जवाब में लिखा, हमेशा बोरियत में तुम्हारी मदद करने में खुशी होती है कंगना… तुम्हें पता है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। स्वरा की इस जवाब के बाद फैन्स और ज्यादा दंग रह गए। कंगना और स्वरा के इन ट्वीट और रिप्लाई को पढ़कर लगा जैसे दोनों बहुत ही प्यारी दोस्त हों।