खेल
हार की कगार पर इंग्लैंड
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने 30 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए हैं। इस समय कप्तान जो रूट और ओली पोप की जोड़ी क्रीज पर खेल रही है। भारत पहली पारी में 365 रनों पर ऑलआउट हुआ, जिससे टीम को 160 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे।