15 साल में जो काम नहीं हुआ कांग्रेस सरकार ने ढाई वर्ष में किया : मो. असलम
भाजपाई आहत, क्योंकि भूपेश सरकार की नीतियों की तारीफ केन्द्र भी कर रहा : कांग्रेस
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कार्यसमिति की बैठक में भाजपा नेताओं द्वारा भूपेश बघेल सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के नेताओं को ढाई वर्ष की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने की जगह खुद के 15 वर्षों के कार्यकाल का आंकलन करना चाहिए। आखिर क्यों जनता ने 15 साल तक विकास का दावा करने वाली पार्टी को 15 सीटों में ही समेट दिया। 15 वर्षो में जो काम नहीं हुए थे, अब ढाई वर्षो में ही धरातल पर नजर आने लगे हैं। प्रदेश की भूपेश सरकार ना सिर्फ किसानों बल्कि सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए काम कर रही है, इससे भाजपा को मलाल हो रहा है। गोधन न्याय योजना और नरवा, गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी जैसी योजनाएं, जिनकी केंद्र सरकार ने भी तारीफ की है, उसके बारे में बयानबाजी करना दुर्भाग्यजनक है।
कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लिनिक, हाट बाजार, सबको राशन, व्याख्याताओं, सहायक प्राध्यापकों, स्कूल शिक्षकों एवं पुलिस विभाग की भर्ती से रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का सकारात्मक प्रयास जनता के सामने हैं। शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सरकार ने 15 वर्षों तक विकास से अछूते रहे दूरस्थ आदिवासी अंचलों में निवासरत आदिवासियों और वनवासियों को भी आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया है। 55 लघु वनोपजों के समर्थन मूल्यों पर खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना और तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरे के भुगतान से भाजपा नेतृत्व विचलित है।
प्रवक्ता मो. असलम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस की जनहितैषी रीति-नीति वाली सरकार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा कि भूपेश सरकार ने पंजीकृत किसानों से इस साल रिकार्ड धान की खरीदी कर उन्हें समर्थन मूल्य के साथ राजीव किसान न्याय योजना के तहत अतिरिक्त राशि देकर 25 सौ रुपए क्विंटल धान की कीमत दिया है। इससे किसानों को अपने फसल का ज्यादा से ज्यादा दाम मिला है। सरकार की नीतियों से ही फसल का रकबा भी बढ़ा है। धान के साथ ही अन्य फसलों की खरीदी भी समर्थन मूल्य में खरीदने की व्यवस्था कर सरकार ने किसानों के हित में बड़ा काम किया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने लंबित सिंचाई पंपों को इसी साल बिजली कनेक्शन देने का निर्देश देकर अपनी संवेदनशीलता दिखाई है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भूपेश सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में जन-घोषणा पत्र के सभी बड़ी घोषणाओं पर अमल किया है और बाकी वादे भी शेष कार्यकाल में पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को झूठे आरोपों के साथ सरकार की आलोचना करने की बजाय सार्थक विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करते हुए सरकार के सही निर्णयों और फैसलों का स्वागत करना चाहिए।