छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल की शादी के 40 वर्ष पूरे, कहा खूबसूरत यात्रा की सहयात्री के लिए मुक्ति शुक्रिया
रायपुर| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की शादी को 40 साल पुरे हो गए है. सीएम भूपेश बघेल ने एक फोटो अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेयर की है. इस फोटो में सीएम भूपेश अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ नजर आ रहे हैं. इसी फोटो को शेयर कर सीएम बघेल ने लिखा- मेरे उठाएँ नाज़ वो, उस के उठाऊँ नाज़ मैं…. बस इसी तरह बीत गए 40 बरस। इस खूबसूरत यात्रा की सहयात्री होने के लिए शुक्रिया मुक्ति।