60 रुपये प्रति किलो के पार पहुंची प्याज!
नई दिल्ली। प्याज एक बार फिर आपके आंसू निकालने के लिए तैयार है। बेमौसम बारिश और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का ही असर है कि एक महीने में प्याज के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं। जो प्याज साल की शुरुआत में 25-30 रुपये किलो बिक रही थी, आज वही प्याज कुछ शहरों में 60 रुपये प्रति किलो के पार चली गई है।
प्याज के दाम में पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा उछाल हैदराबाद में आया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 11 जनवरी 2021 को हैदराबाद में एक किलो प्याज की कीमत 34 रुपये थी। अब 26 रुपये उछाल के साथ यह 60 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं 11 जनवरी की तुलना में 11 फरवरी को दिल्ली में प्याज के दाम में 19 रुपये, मेरठ में 20 रुपये, मुंबई में 14 रुपये, शिलांग में 10 रुपये, देहरादून में 7 रुपये, रांची में 5 रुपये और पटना में 3 रुपये प्रति किलो महंगा हो चुका है। वहीं नासिक, राजकोट, वारंगल, कोलकाता, नागपुर में प्याज इस दौरान 15 रुपये प्रति किलो तक सस्ता हो चुका है।
दिल्ली की बात करें तो यहां प्याज इस वक्त फुटकर में 50-60 रुपये किलो बिक रही है। गाज़ीपुर मंडी में आम तौर पर प्याज 30 से 35 रुपए किलो बिकती है, लेकिन अब भाव 40 से 45 रुपए किलो हो गए हैं। नई प्याज मार्च के पहले हफ्ते में आना शुरू होगी, जिसके बाद कीमतें नीचे आने की उम्मीद है।