छत्तीसगढ़
पूर्व आदिवासी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी भाजपा की द्वेषपूर्ण राजनीति : डॉ. चरणदास महंत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी भाजपा के राष्ट्रीय चरित्र द्वेषपूर्ण राजनीति का एक जीवंत उदाहरण है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, कांग्रेस एवं विपक्षी नेताओं को जांच के नाम पर सरकारी एजेंसियों द्वारा फंसाना और बदनाम कर उन्हें गिरफ्तार करना भाजपा के ओछी सोच का नतीजा है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि,एक सरल सहज आदिवासी नेता के साथ इस प्रकार की दमनकारी निर्णय का हम पुरजोर विरोध करते है। हम सभी कांग्रेसजन पूर्व मंत्री कवासी लखमा के साथ हैं।