छत्तीसगढ़

भाजपा सरकार बताये नये 18 लाख आवास बनाने हितग्राहियों को पैसा कब मिलेगा : कांग्रेस

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बताएं नये 18 लाख आवास बनाने हितग्राहियों को पैसा कब मिलेगा ? केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2024 से अब तक एक भी मकान स्वीकृत नहीं किए हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान 1176142 ग्रामीण पीएम आवास स्वीकृत किया गया था जिसमें से 10 लाख 88492 आवास पूर्ण हो चुके हैं और 87650 आवास का निर्माण कार्य चल रहे हैं। 309000 शहरी आवास स्वीकृत किए थे जिसमें से 279000 से अधिक आवास पूर्ण हो गए हैं शेष आवास का निर्माण चल रहा है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो 18 लाख आवास देने का वादा किया था बीते 8 महीने में एक भी हितग्राहियों को आवास बनाने राशि जारी नहीं किया गया है। ना ही केंद्र सरकार से स्वीकृति मिली है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 18 लाख आवाज देने का वादा किया था और आज सरकार बनने के बाद उन गरीबों को आवास देने से बीजेपी पीछे हट रही है। प्रदेश के आवासहीन भाजपा के वादा खिलाफी के शिकार हो गए हैं। भाजपा ने प्रदेश के गरीबों को झूठा वादा किया था मोदी की गारंटी आवासहीनों के लिए चुनावी जुमला साबित हुआ है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार पर प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने का झूठा आरोप लगाया था। आज आंकड़े बता रहे हैं कि 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया है इस मामले में गुजरात भी पीछे हैं। भाजपा सरकार को 18 लाख आवास के हितग्राहियों को तत्काल मकान बनाने पैसा देना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश के पांच संभाग के सभी जिला में तेजी से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण किया गया था रायपुर संभाग जिला रायपुर स्वीकृत 29480 निर्माणाधीन 994, बलौदाबाजार स्वीकृत 45373 निर्माणाधीन 2889 धमतरी स्वीकृत 40388 निर्माणाधीन 1180 गरियाबंद स्वीकृत 45902 निर्माणाधीन 3835, महासमुंद स्वीकृत 73266 निर्माणाधीन 3830 सरगुजा संभाग जिला बलरामपुर स्वीकृत 44188 निर्माणाधीन 2038, जशपुर स्वीकृत 61784 निर्माणाधीन 3852, कोरिया स्वीकृत 13416 निर्माणाधीन 2271, मनेन्द्रगढ़ स्वीकृत 23172 निर्माणाधीन 4476, सूरजपुर स्वीकृत 37568 निर्माणाधीन 2653, सरगुजा स्वीकृत 65904 निर्माणाधीन 5195, बस्तर संभाग जिला बस्तर स्वीकृत 23063 निर्माणाधीन 2226, बीजापुर स्वीकृत 4449 निर्माणाधीन 810, नारायणपुर स्वीकृत 3829 निर्माणाधीन 1381, सुकमा स्वीकृत 10118 निर्माणाधीन 871, दंतेवाड़ा स्वीकृत 11179 निर्माणाधीन 2004, कोंडागांव स्वीकृत 15994 निर्माणाधीन 4581, कांकेर स्वीकृत 29207 निर्माणाधीन 5027, बिलासपुर संभाग जिला बिलासपुर स्वीकृत 59123 निर्माणाधीन 4824, गौरेला स्वीकृत 27608 निर्माणाधीन 2597, जांजगीर-चांपा स्वीकृत 45436 निर्माणाधीन 2872, कोरबा स्वीकृत 64837 निर्माणाधीन 5106, मुंगेली स्वीकृत 49225 निर्माणाधीन 2286, रायगढ़ स्वीकृत 57793 निर्माणाधीन 2706, सक्ती स्वीकृत 46585 निर्माणाधीन 3015, सारंगढ़ स्वीकृत 47796 निर्माणाधीन 3020, दुर्ग संभाग जिला बालोद स्वीकृत 32394 निर्माणाधीन 2085, बेमेतरा स्वीकृत 32724 निर्माणाधीन 1999, दुर्ग स्वीकृत 23700 निर्माणाधीन 1289, कबीरधाम स्वीकृत 48657 निर्माणाधीन 2883, खैरागढ़ स्वीकृत 19052 निर्माणाधीन 953, मोहला स्वीकृत 15490 निर्माणाधीन 1399, राजनांदगांव स्वीकृत 27442 निर्माणाधीन 503 है जो केंद्र के स्वीकृत 1176142 ग्रामीण आवास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker