पंडित भगवती चरण शुक्ल और मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में कांग्रेस का जबर्दस्त दबदबा

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव अपने अंतिम चरण में है। कल से प्रचार प्रचार पर रोकथाम लग जाएगी और सघन जनसंपर्क चालू हो जाएगा। इन दोनों बहु चर्चित रायपुर के दो वार्ड मौलाना अब्दुल रऊफ और पंडित भगवती चरण शुक्ला वार्ड की जबरदस्त चर्चा शहर में गरम है। चर्चा होना स्वाभाविक भी है क्योंकि इस वार्ड में पूर्व महापौर एजाज ढेबर
पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी धर्मपत्नी
अर्जुमन एजाज ढेबर मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से उम्मीदवार हैं। हालांकि इन दोनों वार्डो में कांग्रेस का वर्चस्व बना हुआ है। प्रचार प्रसार और जन चर्चा से स्पष्ट है की इन दोनों वार्डो में कांग्रेस को अभूतपूर्व सफलता मिलने वाली है। वहीं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति प्रमोद दुबे रायपुर से महापौर की प्रत्याशी होने के कारण और प्रमोद दुबे का यहां से पार्षद होने के कारण उन्हें भी इसका लाभ मिल रहा है और कांग्रेस को इन दोनों वार्डो में अच्छी सफलता मिलने की उम्मीद की जा रही है, बताया जा रहा है कि विगत 10 वर्षों में इन दोनों वार्डो में व्यापक विकास के कार्य हुए हैं। वही भारतीय जनता पार्टी भी लगातार प्रयास में लगी हुई है। पंडित भगवती चरण वार्ड में अमर गिदवानी भी काफी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें भाजपा प्रत्याशी होने का लाभ मिल रहा है लेकिन उन पर कांग्रेस से अभी-अभी भाजपा में शामिल होने का ठप्पा लगा हुआ है और वह कार्यकर्ताओं से अनभिज्ञ है फल स्वरूप उन्हें कठिनाइयां हो रही है। अब मतदान को दो दिन शेष है क्या उलट फेर होता है देखना होगा। फिलहाल दोनों ही पार्टियों का प्रचार प्रसार अपने शबाब पर है।