देश-विदेश

अंबेडकर से कांग्रेस को नफरत, मजबूरी में बोलना पड़ रहा जय भीम : पीएम मोदी

नई दिल्ली। राज्यसभा में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज समाज में जाति का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है। कई सालों से सभी पार्टियों के ओबीसी सांसद ओबीसी पैनल को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी मांग खारिज कर दी गई, क्योंकि यह कांग्रेस की राजनीति के अनुकूल नहीं हो सकता था। लेकिन हमने इस पैनल को संवैधानिक दर्जा दिया। मोदी ने कहा कि भारत के पास जो समय है, उसके पल-पल का उपयोग देश की प्रगति के लिए, जन-सामान्य के लिए हो। इसके लिए हमने परिपूर्णता का अप्रोच अपनाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो योजना बनें, जिनके लिए बनें, उनको उसका शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। किसी को दिया, किसी को नहीं दिया, उस स्थिति से बाहर आकर परिपूर्णता के अप्रोच की ओर हमारे काम को हमने आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमने दिव्यांगों के लिए आरक्षण का विस्तार किया। हमने दिव्यांगों के लिए मिशन मोड में काम किया। हमने दिव्यांगों के लिए न सिर्फ कई योजनाएं बनाईं, बल्कि उनका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया। हमने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कानूनी अधिकार भी सुनिश्चित किए। इससे यही पता चलता है कि हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के आदर्श पर जीते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र से प्रेरित होकर सामान्य वर्ग के गरीबों को 10त्न आरक्षण दिया।
मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर से नफरत करती थी- इसकी पुष्टि के लिए कई दस्तावेज़ हैं। कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि डॉ. अम्बेडकर को दो बार चुनावों में हार मिले। उन्होंने कभी भी उन्हें भारत रत्न के लिए नहीं माना। इस देश के लोगों ने देश के लिए बाबा साहब के योगदान का सम्मान किया है और तब आज कांग्रेस को मजबूरन ‘जय भीम’ बोलना पड़ रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में नारीशक्ति के योगदान को कोई नकार नहीं सकता। लेकिन अगर उनको अवसर मिले और वो नीति-निर्धारण का हिस्सा बनें तो देश की प्रगति में और गति आ सकती है। इस बात को ध्यान रखते हुए हमने इस नए सदन के पहले निर्णय के रूप में ‘नारीशक्ति अधिनियम’ पारित कराया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में, हमने समाज के कई छोटे वर्गों, जैसे चमड़ा और जूता उद्योग, को छुआ है। इससे हमारे समाज के गरीब लोगों को फायदा होगा. उदाहरण के लिए, खिलौना उद्योग ज्यादातर गरीबों को रोजगार देता है। हमने उस पर ध्यान केंद्रित किया और इस उद्योग में काम करने वाले लोगों को सशक्त बनाने का प्रयास किया है। इससे व्यापक बदलाव आया है। पहले हम खिलौने आयात करते थे लेकिन आज, हम 3ङ्ग खिलौने निर्यात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा…इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया। किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया। उन्होंने (कांग्रेस) जो ये रास्ता चुना है उसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ जो थे, वे भी भाग रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

#

Please consider supporting us by disabling your ad blocker