अतिसंवेदनशील ग्राम छोटेबेठिया में लगा जिला स्तरीय समाधान शिविर
ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने अपील की गई, हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत वितरित की गई सामग्री

कांकेर। प्रदेश सरकार द्वारा मनाए जा रहे सुशासन तिहार के तीसरे और अंतिम चरण में जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित क्लस्टर ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन समाधान शिविरों का आयोजन कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन कोयलीबेड़ा विकासखंड के सरहदी एवं अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत छोटेबेठिया में शिविर लगाया गया, जहां ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर संबंधित विभागों के द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में बताया गया।
माओवाद प्रभावित सुदूरवर्ती अतिसंवेदनशील ग्राम छोटेबेठिया में आयोजित समाधान शिविर में सिलसिलेवार ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों पर हुई कार्यवाही के बारे में प्रत्येक आवेदक को अवगत कराया गया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दूरस्थ क्षेत्र में समाधान शिविर लगाए जाने का उद्देश्य शासन की योजनाओं की पहुंच अंतिम छोर तक सुनिश्चित हो। वंचितों और पिछड़े हुए लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल सके, इसीलिए संवेदनशील क्षेत्र में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने मौजूद सभी ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से रु ब रु होने का आव्हान किया।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित घरों की चाबियाँ सौंपी गईं। इसी तरह राजस्व विभाग की ओर से दो किसानों को ऋण पुस्तिका (किसान किताब) प्रदान की गई। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा 12 ग्रामीणों को नए राशन कार्ड वितरित किए गए। कृषि विभाग ने 09 किसानों को मक्का बीज वितरित किया, वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के अंतर्गत 10 ग्रामीणों को जॉब कार्ड प्रदान किए गए। ग्राम छोटेबेठिया में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता मंडल, जनपद पंचायत कोयलीबेडा की अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती मंडावी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में समाधान शिविर का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की। मौके पर एसडीम पखांजूर श्री एएस पैकरा सहित जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।