पहली बार किसी स्टेट को बनाया गया केंद्र शासित प्रदेश, छीना गया आपका हक : राहुल गांधी
रामबनl लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली को संबोधित करते पहुंचे हैं। रामबन में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया है। केंद्र शासित प्रदेश को पहले राज्य बनाया गया। उन्होंने कहा कि एक राज्य को खत्म कर दिया गया है और लोगों के अधिकार छीन लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले, जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि न केवल आपका राज्य छीना गया है, बल्कि आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ आपसे छीना जा रहा है।
राहुल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया। आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा हैं, उनका नाम है एलजी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। उनका काम नफरत फैलाने का है और हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है। उन्होंने कहा कि वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं। नफरत को मोहब्बत से ही हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंत में मोहब्बत की ही जीत होती है। पहले नरेंद्र मोदी छाती फैलाकर आते थे और अब झुककर आते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है। एक तरफ- नफरत, हिंसा, डर, दूसरी तरफ- मोहब्बत और सम्मान। उन्होंने कहा कि हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले, जिसमें हमने नारा दिया- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।’ उन्होंने कहा तकि हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। हम चाहते थे कि आपको चुनाव से पहले राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर राज्य बनने के बाद हों। बीजेपी ऐसा नहीं चाहती। वे चाहते थे कि पहले चुनाव हो और फिर राज्य की बात हो। बीजेपी चाहे या न चाहे, इंडिया गठबंधन उन पर दबाव बनाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा मिलेगा।