छत्तीसगढ़
विधानसभा में गूंजा विधायकों को राजधानी में जमीन आवंटन का मामला

रायपुरl राजधानी रायपुर में विधायकों को जमीन आवंटन का मामला आज विधानसभा में जोरशोर से उठा। विधायक धर्मजीत सिंह और राजेश मूणत ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा कि नए विधायकों के लिए राजधानी में आवास की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि जमीन चिन्हांकन की प्रक्रिया जारी है और नवा रायपुर के नकटी गांव में जमीन देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। मंत्री वर्मा ने यह भी कहा कि यह मामला संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की जानकारी में है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।