छत्तीसगढ़
तीन बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर, मासूम समेत तीन लोगों की मौके पर मौत

बालोद। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तीन बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मासूम समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बालोद थाना क्षेत्र के NH-930 स्थित जमरूवा के पास हुई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसमें एक मासूम भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस भीषण सड़क हादसे से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर सावधानी बरतने और यातायात नियमों के पालन की अपील की है।